जबलपुर रेल मंडल में तीसरी लाइन का होगा सीआरएस इंस्पेक्शन


जबलपुर।
जबलपुर रेल मंडल के कटनी से बीना रेल खंड में तीसरी रेल लाइन बिछाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है जिसके तहत इस रेलखंड के स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन का  कार्य पूर्ण होते ही रेलवे द्वारा रेल सुरक्षा आयुक्त द्वारा बिछाई गई लाइन का निरीक्षण करा कर उसे परिचालन के लिए उपयुक्त घोषित किया जाता है। इसी कड़ी में शुक्रवार 26 मई को मंडल के उपखंड के घटेरा से सगोनी रेलखंड का तथा दूसरे दिन 27 मई को गिरवर से लिधौरा खुर्द रेलखंड का रेल सुरक्षा आयुक्त  मनोज अरोरा द्वारा निरीक्षण किया जाएगा । जिसके उपरांत इस चित्र को ट्रेन परिचालन के लिए उपयुक्त घोषित किया जाएगा। रेल सुरक्षा आयुक्त का मुंबई से आगमन होने के उपरांत ही डीआरएम  विवेक शील सहित मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ उक्त रेलखंड का दो दिवसीय निरीक्षण करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post