हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता...एमआरपी से ज्यादा कीमत पर बेच रहे शराब, पूछने पर शराब दुकान के कर्मचारी ने दी धमकी


जबलपुर ।
आए दिन अधिक दाम में शराब बेचने की खबर प्रकाशित हो रही है । लेकिन इसके बाद भी कुछ शराब की दुकानों पर मनमाने तरीके से शराब बेची जा रही हैं । ऐसा ही मामला सामने आया हैं, जहां पर अधिक दाम में शराब बेचने का विरोध करने पर धमकी दी जा रही है । सूत्रों के मुताबिक रविवार रात रसल चौक स्थित शराब की दुकान पर शराब लेने गए एक युवक को दुकान में बैठे कर्मचारी द्वारा धमकी दी गई । उसका कसूर बस इतना था कि उसने शराब की बोटल में लिखी एमआरपी रेट पड़ ली । वो भी इसलिए क्योंकि उसी दौरान एक और व्यक्ति शराब लेने दुकान पर पहुंचा था। तभी उससे एमआरपी से अधिक पैसे लिए गए । जिसका उसने पुरजोर विरोध किया । तभी वहां पर मौजूद एक युवक ने भी एमआरपी से अधिक शराब खरीदने का विरोध किया ।


कोई कुछ नहीं उखाड़ सकता
बस इतनी सी बात कहने पर शराब दुकान में बैठा कर्मचारी बिफर गया । जिसने धमकी देते हुए युवक से कहा यहां तो ऐसे ही शराब मिलती है । जिससे जाकर शिकायत करना हो, कर दो । हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता ।  इतना सुनते ही युवक वहां से चला गया ।
दिनभर में कमा रहे हजारों रूपए
जबलपुर जिले में ऐसी कई शराब दुकानें हैं जहां पर मनमाने तरीके से एमआरपी से अधिक कीमत पर शराब बेची जा रही है। सुबह से लेकर देर रात तक शराब दुकानों में भीड़ लगी रहती है, और ये शराब दुकान के कर्मचारी लगभग हर एक को एमआरपी से कीमत पर शराब बेच रहे हैं। तो सोचिए दिनभर ये शराब दुकान संचालक कितना रूपया ऊपर से कमा रहे है।
आज ही छुट्टी से लौटे अधिकारी
इस मामले में जब आबकारी नियत्रंक जीएल मरावी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैं आज ही छुट्टी से लौटा हुं । आप की जो शिकायत है हमें बताइए कार्यवाई की जाएगी ।


Post a Comment

Previous Post Next Post