जबलपुर । रेलवे स्टेशन से मोबाइल चोरी कर एक चोर अचानक कलेक्टेट के परिसर में घुस गया। इसी बीच पीछे से आ रहे एक व्यक्ति ने चोर-चोर कर चिल्लाया तो वहां पर मौजूद लोगों से उसे पकड लिया। जानकारी के मुताबिक आज मंगलवार को सुबह के वक्त एक चोर रेलवे स्टेशन से भागता हुआ कलेक्ट्रेट में आकर छिपने लगा। इस दौरान पीछे से आ रहे व्यक्ति ने जब चोर- चोर कह कर चलाया तो वहां पर मौके पर तैनात नगर सैनिक ने युवक को पकड़ा और फिर उसकी पिटाई कर द ।
बटवारा बनी विवाद की वजह
जानकारी के मुताबिक विवाद की वजह मोबाइल में बटवारा करने को लेकर सामने आई है। जिसमें दोनों ही लड़के और युवती रेलवे स्टेशन के आसपास से लोगों का मोबाइल चुरा कर उसे बेचा करते थे। इसी दौरान एक चोर ने मोबाइल चुराया और वहां से भाग गया। जिसका पीछा करते-करते दूसरा चोर और युवती भी वहां आ पहुंचे। मौके पर पहंुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफतार कर उनसे चोरी किए हुए 3 मोबाइल फोन बरामद किए है।