जबलपुर । ससुराल वालों की प्रताडना से तंग आकर एक महिला ने आत्महत्या कर ली है। इस मामले में एसडीओपी सिंहोरा भावना मरावी ने बताया कि थाना सिहोरा में बीते 7 अप्रैल को शासकीय अस्पताल सिहोरा में एक महिला की मृत्यु होने की सूचना पर पहुंची पुलिस 21 वर्षीय महेन्द्र चक्रवर्ती निवासी सकरी मोहल्ला खितौला ने बताया था कि उसके बड़े भाई संदीप की शादी पनागर की पूजा चक्रवर्ती से हुई थी। उसी दिन घर के आगन में आंगन में भाभी पूजा बेहोश पड़ी थीं उसने देखा नाक से हल्का खून निकल रहा था। जिसपर आनन-फानन में 108 एम्बुलेंस से शासकीय अस्पताल सिहोरा लेकर गए। जहां डाक्टर ने चैक कर 30 वर्षीय भाभी पूजा चक्रवर्ती निवासी सकरी मोहल्ला खितौला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जिसके बाद पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवा दिया था।
जांच में हुआ खुलासा
जांच के दौरान मृतका पूजा चक्रवर्ती के मायके पक्ष के कथन लिये गये जिस पर पाया गया कि पूजा चक्रवर्ती की शादी संदीप चक्रवर्ती से 23 अप्रैल 2016 में सामाजिक रीति रिवाज से हुई थी और जब ही से ससुराल में सास अनीता बाई, ननद आरती चक्रवर्ती, देवर महेन्द्र चक्रवर्ती सभी मिलकर पूजा चक्रवर्ती को छोटी छोटी घरेलू बातों को लेकर ताना मारते हुये शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त करने लगे थे। जिसके चलते महिला ने जहरीली वस्तु का सेवन कर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने आरोपी 45 वर्षीय सास अनीता बाई चक्रवर्ती, 26 वर्षीय ननद आरती बाई चक्रवर्ती और 21 वर्षीय देवर महेन्द्र चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।