संभागायुक्त ने बढ़ाया छात्रों का हौसला...ज्ञानाश्रय कोचिंग क्लास में पहुंचकर की चर्चाएं


जबलपुर ।
मॉडल स्कूल के सभागार में युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने जिला प्रशासन द्वारा संचालित ज्ञानाश्रय कोचिंग क्लास में आज बुधवार को जबलपुर संभाग के आयुक्त अभय वर्मा शिक्षक और मार्गदर्शक की भूमिका में नजर आये। उन्होंने क्लास में मौजूद छात्र-छात्राओं का हौसला बढाया और उन्हें लक्ष्य को हासिल करने कड़ी मेहनत की सलाह दी। श्री वर्मा ने छात्र-छात्राओं से यूपीएससी और एमपी पीएससी की परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर चर्चा की। उन्होंने अपने प्रेरक उद्बोधन में छात्र-छात्राओं से कहा कि परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने विषय का गहराई से अध्ययन बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि हो सकता है शुरुआती प्रयासों में असफलता मिले, लेकिन इससे हताश या निराश होने की जरूरत नहीं हैं। बल्कि इसे पिछले प्रयास में रह गई कमियों को दूर करने का अवसर मानकर और कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है।
ग्रुप डिस्कशन रखें जारी
उन्होंने परीक्षा की तैयारियों के लिये विषय के चयन को महत्वपूर्ण बताया तथा सही मार्गदर्शन में सिलेबस के अनुसार तैयारी करने की सलाह भी छात्र-छात्राओं को दी। संभागायुक्त ने छात्र-छात्राओं से कहा कि अच्छी किताबों का अध्ययन करें तथा ग्रुप डिस्कशन भी जारी रखें। समय-समय पर वे भी ज्ञानाश्रय कोचिंग क्लास में विषय आधारित चर्चाओं में शामिल होंगे। ज्ञानाश्रय कोचिंग क्लास में संभागायुक्त के सम्बोधन के दौरान डीईओ घनश्याम सोनी, प्राचार्य मॉडल हाई स्कूल मुकेश तिवारी, सयुंक्त संचालक ज्ञानाश्रय कोचिंग क्लास रामलखन मीणा, सहायक संचालक विष्णु योगी, बलराम प्रजापति भी उपस्थित थे।
 

Post a Comment

Previous Post Next Post