रीवा-इतवारी ट्रेन की पमरे ने जारी की समय सारिणी...हफ्ते में 4 दिन चलेगी यह ट्रेन


जबलपुर ।
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए आगामी 27 अप्रैल से रीवा स्टेशन से गाड़ी संख्या 11756 रीवा-इतवारी (वाया जबलपुर, नैनपुर, छिंदवाड़ा) सप्ताह में 4 दिन मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं रविवार को और 26 अप्रैल से इतवारी स्टेशन से गाड़ी संख्या 11755  इतवारी-रीवा (वाया छिंदवाड़ा, नैनपुर, जबलपुर) सप्ताह में 4 दिन बुधवार, शुक्रवार, शनिवार एवं सोमवार को नई ट्रेन की नियमित सेवा की प्रारम्भ हो रही है। गाड़ी संख्या 11756 रीवा से इतवारी अपने प्रारंभिक स्टेशन रीवा से शाम 5:20 बजे प्रस्थान कर सतना 6:10 बजे, मैहर 6:43 बजे, कटनी 7:35 बजे, जबलपुर रात 9:30 बजे पहुंकर अगले दिन नैनपुर 2:05 बजे, सिवनी 3:39 बजे, चौरई 4:12 बजे, छिंदवाड़ा 5:15 बजे, सौसर 6:50 बजे, सावनेर 7:22 बजे और 8:40 बजे इतवारी स्टेशन पहुंचेगी।
24 कोचों की रहेगी ट्रेन
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11755 इतवारी से रीवा अपने प्रारंभिक स्टेशन इतवारी से शाम 5:30 बजे प्रस्थान कर सावनेर 6:01 बजे, सौसर 6:33 बजे, छिंदवाड़ा रात 8:30 बजे, चौरई 9:32 बजे, सिवनी रात 10:02 बजे, नैनपुर 11:31 बजे पहुंचकर अगले दिन जबलपुर सुबह 3:55 बजे, कटनी 5:20 बजे, मैहर 6:13 बजे, सतना 7:05 बजे और 8:20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी। इस गाड़ी में 1 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 13 शयनयान श्रेणी, 3 सामान्य श्रेणी, 2 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच रहेंगे ।  

जबलपुर-कोयंबटूर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का तिरूर स्टेशन पर ठहराव
इसके अलावा रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 02198/02197 जबलपुर-कोयंबटूर-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का तिरूर स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। यह ठहराव आगामी 28 अप्रैल से प्रभावशील रहेगा। इस ठहराव से पमरे के जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी एवं हरदा के यात्रियों को भी सुविधा मिलने लगेगी। जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 02198 जबलपुर-कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन 28 अप्रैल को प्रारम्भिक स्टेशन जबलपुर से प्रस्थान कर तीसरे दिन रविवार को तिरूर स्टेशन पर आगमन समय 10:18 बजे एवं प्रस्थान 10:20 बजे और इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02197 कोयंबटूर-जबलपुर स्पेशल ट्रेन 1 मई को प्रारम्भिक स्टेशन कोयंबटूर से प्रस्थान कर उसी दिन सोमवार को तिरूर स्टेशन पर आगमन समय रात 8:18 बजे एवं प्रस्थान 8:20 बजे रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post