रेलवे ट्रैक के किनारे पराली न जलाने आरपीएफ दे रहा ग्रामीणों को समझाइश...


जबलपुर ।
पश्चिम मध्य रेल द्वारा रेल परिचालन में संरक्षा को सुरक्षित बनाने के लिए आम जनता एवं यात्रियों को जागरूक करने की दिशा में सक्रिय कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में रेल सुरक्षा बल द्वारा रेलवे ट्रैक के निकट पडऩे वाले ग्रामों के ग्राम सरपंचों को अपने खेतों में पराली न जलाने हेतु समझाइश दी जा रही हैं। ग्राम प्रधान/सरपंच एवं ग्रामीण वासियों को सूचना के माध्यम से बताया जा रहा है कि रेल लाइन के किनारे आने वाले खेतों में पड़ी पराली को आग नहीं लगायें और साथ में यह समझाया ज रहा है कि आग लगने से रेल संपत्ति तथा यात्रियों की जान को खतरा हो सकता है। पश्चिम मध्य रेल के क्षेत्राधिकार में आने वाले ग्रामों एवं सरपंचों को रेल सुरक्षा बल के सभी पोस्ट एवं आउट पोस्ट के द्वारा समझाईश दी जा रही है। इसके अंतर्गत जबलपुर मण्डल में भी रेल परिक्षेत्र के नजदीक के खेतों में पराली में आग जैसी घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम मध्य रेल पर रेल सुरक्षा बलों द्वारा लगातार व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत रेलवे ट्रैक के नजदीक के गांवों एवं बस्तियों में जगह-जगह पर जागरूकता अभियान चलाकर पराली ना जलाने के लिए समझाया जा रहा है। 

ग्राम सरपंरचों से मिल रहे आरपीएफ जवान
ग्रामीणों को जागरूक करते हुए उन्हें समझाईश दी जा रही है कि वे रेल परिक्षेत्र के नजदीक के खेतों के पराली में आग नहीं लगायें। साथ ही अपने जानवरों को रेल पटरी के नजदीक नहीं जाने दें। इससे रेल सम्पत्ति की हानि सकती है, साथ ही रेल संरक्षा भी प्रभावित हो सकती है। रेल सुरक्षा बल द्वारा ग्राम सरपंचों से यह भी आग्रह किया जा रहा है कि वह अपनी पंचायत में निवासरत लोगों को अपने स्तर से समझाईश दें कि कोई अपने खेतों के पराली में आग नहीं लगायें  एवं जानवरों को रेल ट्रैक पर न जाने दें अन्यथा खेतों तथा जानवरों के मालिकों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post