जबलपुर। पुलिस ने ऐसे शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से लगभग 2 दर्जन गाडियां बरामद की गई है। इस संबंध में थाना ओमती पुलिस मुखबिर की सूचना पर रसल चौक अमर शाँकप की दुकान के पास दबिश देते हुये एक एक्टिवा लिये खडे एक व्यक्ति को पकडा जिसने अपना नाम 33 वर्षीय अमित सोनी पिता राकेश सोनी निवासी बधैया मोहल्ला दमोह नाका थाना गोहलपुर बताया। आरोपी से ली हुई एक्टिवा के सम्बंध में पूछताछ करने पर कोई कागजात न होना बताया। जिसके बाद पुलिस द्वारा सघन पूछताछ की गई तो उक्त एक्टिवा चोरी की होना पाई गई।
सघन पूछताछ पर किए बडे खुलासे
आरोपी अमित सोनी को पुलिस द्वारा थाने लाकर सघन पूछताछ की गई तो उसने कई चोरी करना बताया। आरोपी के मुताबिक उसने थाना ओमती क्षेत्र से 4, थाना गढा क्षेत्र से 2 मोटर सायकिल, थाना लार्डगंज क्षेत्र से 1 मोटर सायकिल, थाना मदन महल क्षेत्र से 1 मोटर सायकिल चोरी करना बताया एवं शहर के अन्य थाना क्षेत्रो से 8 मोटर साईकिल चोरी कर गोसलपुर में अपने जीजा दशरथ पटवा को देना बताया। पुलिस ने आरोपी की निशादेही पर गोसलपुर में दबिश देते हुये 43 वर्षीय दशरथ पटवा पिता स्व. रामप्रसाद पटवा निवासी गोसलपुर को अभिरक्षा में लेते हुये चुराई हुई 16 मोटर साईकिल जप्त की गई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है। इस कार्रवाई मंे थाना प्रभारी ओमती वीरेन्द्र सिंह पवार, उप निरीक्षक बी.डी.द्विवेदी, उप निरीक्षक एस.के. रजक, सहायक उप निरीक्षक ह्रदयनारायण पांडेय आदि की भूमिका रही।
इधर भी पकडे गए वाहन चोर
इसी प्रकार क्राईम ब्रांच एवं पनागर पुलिस के द्वारा परियट उर्दआ मोड के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे 23 वर्षीय अंकित डुमार पिता बलाम डुमार्र एवं 23 वर्षीय सौरभ पिता दशरथ चौधरी निवासी पुरानी बस्ती झण्डा चौक राझी को रोककर वाहन के कागजात के सम्बंध में पूछताछ की गयी तो पास में कोई कागजात न होना बताये। वाहन चोरी का होने के संदेह में दोनों को थाना पनागर लाया गया एवं सघन पूछताछ की गयी तो उक्त मोटर सायकिल 2-3 माह पूर्व अंग्रेजी शराब दुकान के पास पनागर से चोरी करना स्वीकार करते हुये 5 मोटर सायकिलें चोरी करना बताई। पुलिस ने आरोपियों से गाडियां जब्त कर उन्हें गिरफतार कर लिया है।