जबलपुर । एक बस चालक ने पेट्रोल पम्प की दीवार तोड़ते हुए बस को एक खेत घुसा दिया। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए। इस मामले में थाना कटंगी में 33 वर्षीय अरविन्द कुमार पटैल निवासी ग्राम पोला थाना मझौली ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि वह बालाजी पेट्रोल पम्प कटंगी में मैनेजर के पद पर काम करता है। युवक के मुताबिक वह अपने पेट्रोल पम्प का काम देख रहा था तभी देखा कि दमोह रोड की तरफ से बस के चालक बस को तेज गति लापरवाही से चलाते हुए आया एवं उसके पेट्रोल पम्प की तरफ अचानक मोड़ दिया और पेट्रोल पम्प की दीवार को तोड़ते हुये पेट्रोल पम्प के बाजू में लगे मोहम्मद आबिद के खेत में बस को घुसा दिया। इस दौरान बस में बैठे लोगों की चीख पुकार सुनकर उसने जाकर देखा तो बस में बैठे सवारी 34 वर्षीय समा खान उम्र निवासी सूपाताल थाना गढा, 48 वर्षीय नुसरत खान निवासी पठानी मोहल्ला कटंगी, 46 वर्षीय साईन खान निवासी भाईकला मुम्बई महाराष्ट्र, 60 वर्षीय राशिद खान निवासी गढ़ा, 25 वर्षीय मुबारक खान निवासी पठानी मोहल्ला कटंगी, 50 वर्षीय मोह. अब्दुला निवासी गुलबर्गा कर्नाटक तथा बस चालक 50 वर्षीय आबिद खान निवासी छोटी ओमती जबलपुर को चोटें आ गई हैं।
2 घायलों को मेडिकल किया रिफर
इस हादसे में सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से शासकीय अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल बस चालक आबिद खान एवं राशिद खान को डाक्टर द्वारा मेडिकल हॉस्पिटल रिफर कर दिया गया। पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है ।
Tags
jabalpur