5 मंजिला इमारत से किशोरी ने लगाई छलांग...हालत गंभीर


जबलपुर ।
  एक युवक द्वारा पिता को धमकी देने की बात पर किशोरी ने 5 मंजिला इमारत से छलांग लगा दी ।  जानकारी के मुताबिक गौर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत सरस्वती कॉलोनी के डी- अपार्टमेंट से आज एक  17 वर्षीय किशोरी ने 5 मंजिला इमारत से आत्महत्या करने छलांग लगा दी। इस हादसे में किशोरी को गंभीर चोटें आई जिन्हें आनन-फानन में परिजनों एवं लोगों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस मामले में गोराबाजार टीआई विजय सिंह परस्ते ने बताया कि हर्ष पिल्लई नामक युवक सरस्वती कॉलोनी निवासी 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को पिछले 3 सालों से जानता था। जिसका नाबालिग के घर आना-जाना भी था। रविवार सुबह हर्ष नाबालिग के घर पहुंचा जहां नाबालिग का पिता उसे मिला। इस दौरान हर्ष ने किशोरी के पिता के साथ गालीगलौज करते हुए उसे धमकी दी कि वह उसकी बेटी को उठाकर ले जाएगा। जिसके बाद किशोरी के पिता ने यह बात अपनी बेटी को बतायी। इसी बात को लेकर किशोरी ने आत्महत्या करने 5 मंजिला इमारत से छलांग लगा दी। छलांग लगाने के बाद क्षेत्रीय लोगों द्वारा किशोरी को इलाज के लिए अस्पताल जाया गया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post