लूटेरों को पकडने पुलिस कप्तान ने कराई मॉक ड्रिल...ईधर आधी रात पेट्रोल पंप पर हो गयी लूट

जबलपुर। नवागत पुलिस कप्तान तुषारकांत विद्यार्थी के आदेशानुसार बीती शाम 2 लाख रूपये छीनकर भाग रहे बाईक एवं कार सवार लुटेरों को पकडने हेतु मॉक ड्रिल की गई। जिसमें शहर एवं देहात थाना प्रभारियों को वायरलैस सैट के माध्यम से बताया गया कि तत्काल नाकेबंदी प्वाईट लगायें, तथा लुटेरे जो एक काले रंग की पल्सर जिसका नम्बर 6234 है में 2 लडके तथा सफेद रंग की तवेरा कार जिसका नम्बर 7042 है में सवार लुटेरे जो कि थाना ओमती अंतर्गत चंदन वन के पास एक व्यक्ति से बैग छीनकर भागे हैं। जिसमें 2 लाख रूपये रखे हुये हैं अतः उन्हें पकडो।  

अधारताल व गोसलपुर प्रभारी ने पकडा                

मॉक ड्रिल के आरक्षक मोटर सायकिल से शहर के थाना क्षेत्र के प्रमुख तिराहे, चौराहों से तथा कार मे सवार परीविक्षाधीन भापुसे आदर्शकांत शुक्ला एवं आरक्षक देहात के थाना क्षेत्र की प्रमुख सडकों से होते हुये निकले। तभी कार सवार लुटेरों को महाराजपुर फारेस्ट बैरियर पर थाना प्रभारी अधारताल शैलेष मिश्रा एवं उनकी टीम द्वारा तथा गोसलपुर में थाना प्रभारी गोसलपुर अनिल मिश्रा व उनकी टीम के द्वारा एनएच-30 हाईवे रोड मोहतरा टोल नाके के पास तथा मझोली इंद्राना में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक ऋषभ बघेल व उनकी टीम के द्वारा पकड़ा गया। इस  मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य रिस्पॉंस टाईम तथा पुलिस की मुस्तैदी एवं सर्तकता को परखना था। जिसपर बेहतर प्रदर्शन करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को पुलिस कप्तान तुषारकांत विद्यार्थी द्वारा पुरूस्कृत किया गया।

सुनवानी पेट्रोल पंप पर हुई लूट 

मझौली स्थित सुनवानी पेट्रोल पंप में देर रात  गार्ड के सिर में कुल्हाड़ी से वार कर शातिर बदमाश में पंप में बिक्री के रखे हुए लगभग 65 हजार रुपये की लूट कर फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक गौरव श्रीवास ने बताया कि वह ग्राम काकरदेही में रहता है विभांसी पेट्रोल पंप ग्राम सुनवानी में मैनेजर का काम करता है। पीडित के मुताबिक पेट्रोल पंप में संजय तिवारी, अमित राजपूत राजा दाहिया, छोटू भूमिया काम करते है। पंप में बिक्री के करीबन 65 हजार रुपये थे तथा पुराने बिक्री के 3 लाख 54 हजार रूपए बैंक बंद होने से नीचे के दराज में रखकर घर आया था। वहीं शाम को छोटू भुमिया ने मुझे फोन कर बताया कि वह आज नही आ पाएगा। जिसके कारण रात्रि ड्यूटी में राजा दाहिया एवं उसके पिता गनेश दाहिया जो रात्रि चौकीदारी का काम करता है वे लोग थे । यह पूरी घटना पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीव्ही फुटेज में कैद हो गई। जिसमें एक व्यक्ति काले रंग का नकाब चेहरे में बांधकर सफेद रंग की शर्ट व पैंट पहनकर बिना जूता चप्पल के आफिस के बाहर वाले कमरे मे सो रहे चौकीदार को सिर में कुल्हाडी से मारकर ऑफिस के अंदर वाले कमरे का कांच तोडकर अंदर दिख रहा है। बदमाश द्वारा लगभग 65 हजार रुपये की लूट की गई है। वहीं घायल गनेश दाहिया को उपचार हेतु जबलपुर रिफर कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश में जुट गई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post