जबलपुर । पूर्व मध्य रेलवे, धनबाद मण्डल में रेणुकूट, झारोखास और म्योरपुर रोड स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। जिसके कारण इस मार्ग से होकर पमरे से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली 4 गाडिय़ों को भी परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में 13 अप्रैल को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11447/11448 जबलपुर-हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कटनी साऊथ-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड स्टेशन होकर गन्तव्य को जाएगी। अर्थात शक्ति पुंज एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में इस अवधि में सिंगरौली एवं चौपन स्टेशन नहीं जाएगी। इसी प्रकार 13 अप्रैल को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-कटनी-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय- डेहरी ऑन सोन- गढ़वा रोड स्टेशन होकर गन्तव्य को जाएगी ।
अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस का भी मार्ग हुआ परिवर्तित
इसके अलावा 12 अप्रैल को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-कटनी-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय- डेहरी ऑन सोन- गढ़वा रोड स्टेशन होकर गन्तव्य को जाएगी।