कोरोना संक्रमण से निपटने जिला अस्पताल में हुई मॉकड्रिल.. देखिए तस्वीर


जबलपुर।
आज जिला अस्पताल विक्टोरिया में कोरोना महामारी के संभावित खतरे से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा माकड्रिल का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा के मुताबिक जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। 


देश के कई शहरों में कोरोना का संक्रमण दर में काफी वृद्धि हुई है। जिसे देखते हुए केंद्र सरकार ने उपचार संबंधी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए है। इसी के चलते आज मॉकड्रिल के दौरान ऑक्सीजन प्लांट, वार्ड आईसीयू, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, मास्क सहित दवाओं की उपलब्धता और आकस्मिक सेवाओं की जांच की गई। जिससे कोविड केसेस बढने पर उनसे निपटा जा सके। 



Post a Comment

Previous Post Next Post