कार में घूम-घूम कर खिला रहे थे आईपीएल सट्टा... पुलिस ने किया गिरफ्तार


जबलपुर ।
स्विफ्ट कार में घूम-घूम कर आईपीएल खिला रहे आरोपियों को क्राईम ब्रांच और पुलिस ने मिलकर धर दबोचा है। इस संबंध में थाना माढ़ोताल में बीती रात क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्रीन सिटी में एक व्यक्ति कार में घूम घूम कर आईपीएल सट्टा खिलवा रहा है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना माढोताल की संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर एक स्विफ्ट कार का पीछा कर आरोपियों को पकडा। पूछताछ पर अपना नाम  52 वर्षीय विक्रांत उर्फ राजू बुंदेला निवासी ग्रीनसिटी माढोताल तथा कार चालक ने अपना नाम 41 वर्षीय नितिन ठाकुर निवासी त्रिमूर्तिनगर गोहलपुर बताया। आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे राकेश निवासी पिपरिया होशंगाबाद से लाईन लेकर सट्टा खिलवाना रहे है। 


 
कार सहित हजारों रूपए जब्त
पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर पुलिस ने आरोपिय 24 हजार 500 रूपये नगद, विभिन्न कम्पनियों के 6 मोबाइल, 1 कापी का पेज जिसमें लाखों का लगाई- खाई बाजी का हिसाब लिखा है एवं स्विफ्ट कार जब्त की। वहीं दूसरे आरोपी  नितिन ठाकुर के कब्जे से 3500 रूपये, एमआई कम्पनी का मोबाइल जब्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की।
इधर भी हुई कार्यवाही
इसी प्रकार  थाना हनुमानताल में मुखबिर की सूचना पर अनवरगंज मैदान में अपने मोबाइल मे ऑनलाईन सट्टा डाउनलोड कर आईपीएल मैच में हारजीत का दाव लगाकर आनलाईन सट्टा खिलवा रहे 24 वर्षीय शिवा सोनकर निवासी प्रेमसागर वंशकार मोहल्ला हनुमानताल को पकडा। पूछताछ पर आरोपी ने  स्काय-1 एप से आनलाईन सट्टा खेलना बताया। आरोपी द्वारा बताया गया उसे इस एप के बारे मं बलराम कछवाहा द्वारा बताया गया था। आरोपी ने बताया कि बलराम कछवाहा द्वारा उक्त एप का उपयोग करने के लिये 500 रूपये प्रतिदिन का खर्चा देना बताया तथा सट्टा के लगभग 1500 रूपये बलराम के पास में होना बताया। पुलिस ने आरोपी शिवा सोनकर के कब्जे से एक रेडमी नोट 5 प्रो कम्पनी का मोबाइल जप्त करते हुये आरोपी शिवा सोनकर एवं बलराम कछवाहा के विरूद्ध मामला दर्ज कर आरोपी बलराम कछवाहा की तलाश शुरू कर दी है। 








 

Post a Comment

Previous Post Next Post