रेलवे स्टाफ ने किया सराहनीय कार्य... रक्त देकर बचाई महिला यात्री की जान

जबलपुर । आज जबलपुर रेल मंडल में गाड़ी संख्या  12791 सिकंदराबाद से चलकर दानापुर की ओर जाने वाली गाड़ी के कोच न. B3 बर्थ नंबर 48 में यात्रा के दौरान एक महिला यात्री को अचानक लेबर पेन होने की सूचना मिलने पर रेलवे स्टाफ द्वारा उसे जबलपुर रेलवे स्टेशन मे उतारकर एलगिन हाॅस्पिटल भेजा गया । जहां पर उनकी डिलीवरी होने के पश्चात रक्त की आवश्यकता थी।  जिसे ड्यूटी पर उपस्थित उप स्टेशन प्रबंधक रंजीत कैथवास द्वारा रक्त देकर महिला यात्री की जान बचाई गई। 
 ब्रेन हेमरेज पीड़ित यात्री की बचाई जान
इसी तरह सतना स्टेशन पर गत दिवस को वाणिज्य नियंत्रक जबलपुर के मैसेज पर गाड़ी संख्या 11060 के कोच A1 बर्थ नंबर 26 में छपरा से एलटीटी मुम्बई इलाज के लिए जा रहे यात्री 19 वर्षीय मोहम्मद कैफ  ब्रेन हेमरेज से पीड़ित यात्री का अचानक ऑक्सीजन लेवल डाउन होने लगा जिससे कारण वह तडपने लगा ।जिसकी सूचना मिलते ही स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य सतना अवध गोपाल मिश्रा द्वारा लोकल मार्केट से ऑक्सीजन सिलेंडर खरीद कर डॉ की मदद से यात्री को लगाया गया। जिससे यात्री की जान बचाई और  सुरक्षित गंतव्य के लिए रवाना किया गया है। रेलवे की इस सराहनीय कार्य के लिए पीडित परिवारजनो ने रेलवे अधिकारियों व सहयोगी स्टाॅफ को धन्यवाद दिया। 


Post a Comment

Previous Post Next Post