जबलपुर। क्राईम ब्रांच, पुलिस एवं खाद्य विभाग की टीम द्वारा नकली घी बनाने वाले एक आरोपी को दबोचा है। इस संबंध में थाना प्रभारी गोहलपुर विजय तिवारी ने बताया कि क्राइम ब्रान्च को मूखबिर से सूचना मिली नर्मदा नगर निवासी मनकेश त्रिपाठी अपने घर के कमरे मे नकली घी की पैकिट बेचने हेतु रखा हुआ था। जिसपर तुरंत क्राइम ब्रान्च, गोहलपुर पुलिस और फूड अधिकारी विनोद धुर्वे और मोहित खरे के द्वारा संयुक्त रूप से दबिश आरोपी को पकड़ा गया। जिसने पूछताछ पर अपना नाम 55 वर्षीय मनकेश त्रिपाठी निवासी ग्राम संगौली थाना सिमरिया जिला रीवा का होना बताया। आरोपी के किराए के मकान पर तलाशी लेते हुए पुलिस को एक सफेद रंग के प्लास्टिक के थैले में घी के पैकिट भरे हुये मिले। जिसको चैक करने पर 250 ग्राम 25 पैकिट, 500 ग्राम के 39 पैकिट अमानक घी के मिला।
इसके अलावा 5 खाली कनस्तर 15 लीटर वाले, 6 पैकिट तुलसी गोल्ड रिफाईड आईल के 500 एमएल वाले रखे मिले। वहीं नकली घी बनाने का सामान जिसमें एक गैस टंकी खाली, इलेक्ट्रानिक तराजू, 1 एल्यूमीनियम गंज जिसमें घी जैसी खुशबू आ रही थी, एक कत्थे रंग की खाली नंदी ब्रांड एसेंस की खाली बॉटल, 1 रैग्जीन का थैला जिसमे पैकिंग हेतु खाली प्लास्टिक की पॉलीथीन रखी हुई थी, तथा 14 पुराने लोहे के बांट रखे हुये मिले।
35 किलो घी की कर चुका था सप्लाई
आरोपी ने पूछताछ पर पुलिस को बताया कि वह रिफाइंड आईल, वनस्पती घी तथा घी के एसेंस को मिलाकर 200 रूपए से 300 के बीच अमानक घी बेचता है। आरोपी ने यह भी बताया कि उसने बडी मदार टेकरी स्थित मुन्ना किराना स्टोर वाले को 35 किलो तैयार किया हुआ अमानक घी दिया है। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने उक्त दुकान पर दबिश दी, जहां से स्टोर के संचालक आरिफ अंसारी ने पूछताछ पर घी लेना स्वीकार करते हुये 250 ग्राम के 30 पैकिट, आधा किलो के 4 पैकिट पुलिस को दिखाए। पुलिस ने कार्यवाई करते हुए आरोपी मनकेश त्रिपाठी एवं आरिफ अंसारी के कब्जे से 35 किलो 250 ग्राम तैयार किया अमानक घी जब्त करते हुए घी का सैम्पल खाद्य अधिकारी को सैम्पल के लिए दिया है।
इसके अलावा 5 खाली कनस्तर 15 लीटर वाले, 6 पैकिट तुलसी गोल्ड रिफाईड आईल के 500 एमएल वाले रखे मिले। वहीं नकली घी बनाने का सामान जिसमें एक गैस टंकी खाली, इलेक्ट्रानिक तराजू, 1 एल्यूमीनियम गंज जिसमें घी जैसी खुशबू आ रही थी, एक कत्थे रंग की खाली नंदी ब्रांड एसेंस की खाली बॉटल, 1 रैग्जीन का थैला जिसमे पैकिंग हेतु खाली प्लास्टिक की पॉलीथीन रखी हुई थी, तथा 14 पुराने लोहे के बांट रखे हुये मिले।
35 किलो घी की कर चुका था सप्लाई
आरोपी ने पूछताछ पर पुलिस को बताया कि वह रिफाइंड आईल, वनस्पती घी तथा घी के एसेंस को मिलाकर 200 रूपए से 300 के बीच अमानक घी बेचता है। आरोपी ने यह भी बताया कि उसने बडी मदार टेकरी स्थित मुन्ना किराना स्टोर वाले को 35 किलो तैयार किया हुआ अमानक घी दिया है। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने उक्त दुकान पर दबिश दी, जहां से स्टोर के संचालक आरिफ अंसारी ने पूछताछ पर घी लेना स्वीकार करते हुये 250 ग्राम के 30 पैकिट, आधा किलो के 4 पैकिट पुलिस को दिखाए। पुलिस ने कार्यवाई करते हुए आरोपी मनकेश त्रिपाठी एवं आरिफ अंसारी के कब्जे से 35 किलो 250 ग्राम तैयार किया अमानक घी जब्त करते हुए घी का सैम्पल खाद्य अधिकारी को सैम्पल के लिए दिया है।