जबलपुर । पश्चिम बंगाल में दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मण्डल में खेमासुलि स्टेशन पर आदिवासी कुर्मी समाज द्वारा किए जा रहे आंदोलन के चलते संरक्षा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा कुछ गाड़ियों को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में आज 5 अप्रैल को गाड़ी संख्या 20828 संत्रागाछी-जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन संत्रागाछी से निरस्त की गई है। जिसके परिणामस्वरूप दिनांक 6 अप्रैल को गाड़ी संख्या 20827 जबलपुर-संत्रागाछी हमसफर एक्सप्रेस रेक के अभाव में अपने प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से निरस्त रहेगी।
यह गाड़ी भी हुई निरस्त
इसी प्रकार आज 5 अप्रैल को गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संत्रागाछी हमसफर एक्सप्रेस को अपने प्रारंभिक स्टेशन रानी कमलापति से निरस्त की गई है। जिसके परिणामस्वरूप 6 अप्रैल को गाड़ी संख्या 22170 संत्रागाछी-रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस रेक के अभाव में अपने प्रारंभिक स्टेशन संत्रागाछी से निरस्त रहेगी