जबलपुर। बेरोजगार युवाओं को विभिन्न परीक्षाओं में चयन के उपरान्त नियुक्ति पत्र देने हेतु जबलपुर मंडल के द्वारा आज गुरूवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले के मुख्य अतिथि केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर रहे। रोजगार मेले का शुभारंभ वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन प्रारंभ हुआ। इसके उपरांत श्री तोमर द्वारा रेलवे, बैंक, उच्च शिक्षा, डिफेंस आदि विभागों के 250 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गये। कार्यक्रम के दौरान सांसद राकेश सिंह, पमरे महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता आदि जन उपस्थित रहे ।
बुरी तरह से डरा हुआ है विपक्ष
पत्रकारों से चर्चा के दौरान केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मोदी सरकार देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार लड़ाई लड़ रही है। इसलिए विपक्ष में हड़कंप मचा हुआ है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जनता के बीच भ्रम फैलाकर राजनीति रोटियां सेंक रहे हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की बैसाखी पर राजनीति करने वालों को तकलीफ हो रही है। विपक्ष बुरी तरह से डरा हुआ है, इसलिए एकजुट हो रहा है। लेकिन विपक्ष की एकजुटता से बीजेपी को फर्क नहीं पडऩे वाला है।