आरपीएफ द्वारा पकड़े गए सोने की कीमत 18 लाख हुई कम...शक्तिपुंज एक्सप्रेस से पकड़े गए थे तस्कर


जबलपुर ।
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) एवं जीएसटी विभाग द्वारा पिछले दिन 2 आरोपियों को शक्तिपुंज ट्रेन से भारी भरकम सोना लाते हुए गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों द्वारा पकड़े गए सोने का तौल करने पर 1 किलो 750 ग्राम कीमत 1 करोड़ 25 लाख रूपयों का पाया गया था । वहीं आज आरपीएफ द्वारा
संशोधन कर बताया गया है कि आरोपियों द्वारा पकड़ा गया सोना 17 सौ ग्र्राम था एवं उसकी कीमत 1 करोड़ 7 लाख रूपए बताई गई है ।
यह था पूरा मामला
जीएसटी विभाग और आरपीएफ की उप निरीक्षक सुनीता जाट सहित टीम द्वारा 28 अप्रैल को गाड़ी संख्या 11448 शक्ति पुंज एक्सप्रेस बी/2 कोच से 2 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया था। जिन्होंने अपने नाम फैज अहमद और जमील अहमद निवासी जबलपुर बताया था। आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से भारी मात्रा में सोने की बिस्किट बरामद की गई थी । पूछताछ पर आरोपियों ने बताया था कि वे सोने को हावड़ा से जबलपुर लेकर आए थे। आरपीएफ द्वारा पकड़े गए सोने का वजन 1 किलो 750 ग्राम एवं कीमत 1 करोड़ 25 लाख रूपए बताया गया था। वहीं आज आरपीएफ द्वारा संशोधित करते हुए पकड़े गए उक्त सोने का वजन 17 सौ ग्राम एवं उसकी कीमत 1 करोड़ 7 लाख बताई गई है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post