जबलपुर । डुमना रोड पर स्थित ट्रिपल आईटीडीएम में सीबीआई की टीम द्वारा आज दबिश दी गई है। सीबीआई द्वारा यह कार्रवाई ट्रिपल आईटीडीएम में कम्प्यूटर घोटाला सहित अन्य शिकायतों पर की गई है। इस पूरे घोटाले में संस्था के पूर्व डायरेक्टर का नाम सामने आ रहा है। जानकारी के मुताबिक ट्रिपल आईटीडीएम के पूव प्रबंधकों के कार्यकाल में कंप्यूटर खरीदी घोटाला सहित सामग्री खरीदी में वित्तीय हेराफेरी की गई थी। जिसमें जितने कम्प्यूटर संस्था के लिए खरीदे गए थे उनते संस्थान में पहुंचे ही नहीं थे। इन सब मामलों की शिकायत सीबीआई को लगातार मिल रही थी जिसके बाद आज सीबीआई ने ट्रिपल आईटीडीएम दबिश देकर छापामार करवाई की है।
विभाग के लोगों से की पूछताछ
कार्रवाई के दौरान सीबीआई की टीम द्वारा विभागाध्यक्षों व अधिष्ठाता छात्र कल्याण से भी पूछताछ की गई है। वहीं यह सीबीआई की यह जांच सुबह से लेकर देर शाम तक चलती रही है। इसके अलावा सीबीआई ने वित्त विभाग में जांच कर कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क सहित कई जरूरी दस्तावेज भी अपने पास रख लिए है।
Tags
jabalpur