मध्य भारत मोर्चा ने गोरखपुर तहसील का घेराव कर की ताला बंदी... देखे वीडियो

जबलपुर। गोरखपुर तहसील में एस डी एम और तहसिलदार की मन मानी देखने को मिल रही है, यह आरोप मध्य भारत मोर्चा ने लगाया है मोर्चा के सदस्यों का कहना है कि तीन सालो  से  अनेको शिकायते  अवैध प्लाटिंग को लेकर की जा रही है, जिसमे एक आदिवासी की जमीन का जनरल में नामान्तर करा कर किसी ओर को बेचने ,और ग्वारीघाट नियम के विरुद्ध तीन सौ मीटर में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण  की शिकायत जो कई बार की गई इन शिकायतों पर अधिकारियों की भू माफियाओ से साठ गांठ के चलते कोई कार्यवाही न होने से मोर्चा के सदस्यों द्वारा एस डी एम और तहसीलदार जो कि तीन साल से ऊपर से यहाँ पादस्य है , इनके खिलाफ नारे बाजी कर कार्यालय का घेराव कर तालाबंदी की और जल्द की गई  शिकायतों पर करवाही करने की मांग की गई ।
नियमो की हो रही अनदेखी


मोर्चा के पदाधिकारियों ने कहा कि कार्यालय में नियमो की अनदेखी की जा रही है लोग सुबह से अधिकारियों के इन्तेजार में बैठे रहते है, ओर अधिकारी अपने मन के मुताबिक 2 बजे 4 बजे 5 बजे आते हैं और निकल जाते हैं वही लोगो को सारा दिन बैठना पड़ता है। इसमे भी सुधार होने चाहिए। इस दौरान मोर्चा अध्यक्ष सौरभ यादव, आशीष मिश्रा, बल्लू पटेल,राहुल अवस्थी, शिवम अहिरवार, निखिल राठौड़,राजा,अब्दुल कय्यूम ,असलम चिस्ती,गुलाम,राहुल अहिरवार,कपिल, अंकित सिंह, सेख सहीद, सहबाज़ सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post