जबलपुर। नशीले इंजैक्शन का व्यापार करते पुलिस ने एक महिला को गिरफतार किया हैं। वहीं मौके से पुलिस को देखकर महिला का पति फरार हो गया है। जिसकी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है। इस संबंध में थाना प्रभारी कोतवाली अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि चेरीताल पूजा किराना स्टोर के पास रहने वाला संतोष झारिया उर्फ डान एवं उसकी पत्नी प्रिया झारिया अपने घर के बाहर नशीले इंजेक्शन प्लास्टिक के थैले में छिपाकर रखे हुय था एवं दोनों ही अपने घर के सामने खड़े होकर नशीले इंजेक्शन, एम्पुल अवैध रूप से बेचते हुये नशे का कारोबार कर रहे थे। संतोष उर्फ डान काली शर्ट एवं काला पेंट पहने हुये अपनी पत्नी प्रिया झारिया के साथ खड़ा था। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई पुलिस को देखकर संतोष झारिया उर्फ डान भाग गया, जिसपर घेराबंदी कर महिला को पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम 23 वर्षीय प्रिया निवासी खेरमाई मंदिर के पास पूजा किराना स्टोर के सामने चेरीताल बतायी। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर प्रिया झारिया के पास से एक थैले में लीगेसिक कम्पनी के 5 इंजेक्शन तथा लीगेसिक का लेवल निकाले हुये 8 इंजेक्शन, फेनिरामाईन मैलेट इंजैक्शन आईपी पेकाविल कम्पनी 6 वायल तथा एविल लिखे 40 वायल एवं नशीले इंजेक्शन बिक्री के 1200 रूपये पाए गए। जिसे जप्त करते हुये आरोपी प्रिया झारिया से उक्त इंजेक्शन के संबंध मे पूछताछ करने पर उक्त नशीले इंजेक्शनों को बेचने का व्यापार पति संतोष झारिया उर्फ डान के साथ मिलकर करना बताते हुये पति संतोष झारिया का पुलिस को आता देखकर भाग जाना बतायी। पुलिस ने दोनों आरोपी पति-पत्नी के विरूद्ध मामला दर्ज कर फरार पति संतोष झारिया उर्फ डान की तलाश शुरू कर दी है। कार्रवाई के दौरान उप निरीक्षक राजरानी कैथवास, अनिल गौर, सहायक उप निरीक्षक रामनारायण पटैल, महिला आरक्षक क्षमा की भूमिका रही।