गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर के बीच चलेगी एक-एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन

जबलपुर। रेल प्रशासन द्वारा होली त्यौहार के बाद अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने एवं यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए  गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर के मध्य एक-एक ट्रिप एसी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल के सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी। गाड़ी संख्या 05059 गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस एसी स्पेशल ट्रेन दिनांक 17 मार्च को गोरखपुर स्टेशन से रात 8:55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सतना 12:10 बजे, कटनी 1:40 बजे, जबलपुर दोपहर 4:10 बजे, इटारसी रात 8 बजे एवं तीसरे दिन 7:25 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर एसी स्पेशल ट्रेन दिनांक 19 मार्च को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 12:45 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी ।
इन स्टेशनों पर रहेगा गाड़ी का हाल्ट
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बादशाह नगर, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, भरवासुमेरपुर, रागौल, बाँदा, चित्रकूट धाम, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, नासिक रोड एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post