जबलपुर । रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा "ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते" अभियान के तहत घर से भागे हुए, अपहृत हुए, बिछुड़े हुए बालक एवं बालिकाओं को सुरक्षित उनके परिजनों/चाइल्ड लाइन को सुपुर्द किया है। इसी क्रम में जबलपुर मण्डल के कटनी मुड़वारा स्टेशन पर 12 मार्च को 139 हेल्प लाइन जबलपुर से प्राप्त फोटो के आधार पर स्टेशन ड्यटी पर तैनात प्रधान आरक्षक सीता कुरील चौधरी को प्लेटफार्म नम्बर 02 पर एक लडका एवं एक लडकी साथ में बैठे मिले। दोनों बच्चों को पूछताछ के लिए आरपीएफ पोस्ट कटनी लाया गया तथा उन्होंने बताया कि हम दोनों अपने-अपने घर से बिना बताये भागे है। जिन्होंने अपना नाम व पता मोहित सोनी, पुत्र पुष्पराज सोनी,उम्र 17 वर्ष, निवासी जिला रीवा, मप्र और प्रांजलि मिश्रा, पुत्री तेजमणि मिश्रा, उम्र 17 वर्ष, निवासी जिला रीवा, मप्र बताया। उक्त दोनो बच्चों के परिजनो को अवगत कराया गया, साथ ही आवाज जन कल्याण संस्था (सजग) कटनी को सूचित करने पर उनके प्रतिनिधि नितिन सिंह उपस्थित हुए जिनके द्वारा दोनों बच्चों की काउंसलिंग की गई एवं दस्तावेज तैयार किए गए।
एआईआर नहीं करवाई थी दर्ज
इस दौरान दोनो बच्चों के परिजन रेल सुरक्षा बल पोस्ट कटनी पर उपस्थित हुए। जिन्होंने बताया कि दोनो नाबालिक बच्चें दिनॉक 10 मार्च को घर से भागे है। जिनकी खोजबीन की जा रही थी और पुलिस थाना में कोई एआईआर नहीं करवाई गई हैं। दोनो बच्चों का जिला शासकीय चिकित्सालय कटनी में मुलाहिजा कराया गया। तत्पश्चात् सहायक उप निरीक्षिक आर. डी. गर्ग द्वारा गवाहों के समक्ष नाबालिक बच्चों को उनके परिजनों को सही हालत में सुपुर्दगी प्रदान की गई।