लोगों की समस्याएं सुन कलेक्टर ने दिए अधिकारियो को निर्देश

  


जबलपुर। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने जनसुनवाई के दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से आये 105 नागरिकों की समस्याओं को सुना। इस दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना, अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा व सुश्री मिशा सिंह सहित सभी अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने जनसुनवाई में आये सभी नागरिकों से उनकी समस्या को सुना और सबंधित अधिकारियों को उनके आवेदन पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान जाति प्रमाण पत्र बनाने, सीवर लाइन सुधारने, ई-रिक्शा प्रदान करने, मनरेगा के तहत वृक्षारोपण कार्य की मजदूरी, बीपीएल कार्ड, फर्जी नामांतरण, विवाह सहायता, गुम इंसान की पतासाजी, अवैध निर्माण हटाने, इलेक्ट्रॉनिक ट्राई साईकिल प्रदाय करने, छात्रवृत्ति प्रदाय करने, सीमांकन आदि समस्याओं को कलेक्टर ने सुना। उन्होंने आवेदकों की समस्या के त्वरित निराकरण करने मौके पर मौजूद अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिये।

सीएम हेल्प लाइन प्रकरणों की हुई समीक्षा

इसी प्रकार नगर निगम की जनसुनवाई में लोगों की समस्याएं सुनी गई। जिनका निराकरण करने हेतु अधिकारियों को प्रेषित किया गया। इस दौरान नागरिकों द्वारा साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश आदि से संबंधित प्रकरण प्राप्त हुए जिसका निराकरण करने निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिये गए। जनसुनवाई अवधि समाप्त होने के पश्चात निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े ने समय सीमा के प्राप्त प्रकरणों के अलावा सीएम हेल्प लाइन की समीक्षा भी की, इस दौरान निगमायुक्त ने अपर आयुक्त, उपायुक्त सहित सभी सहायक आयुक्तों एवं विभागीय अधिकारियों को बुलाकर सख्त निर्देश देते हुए सचेत किया कि सीएम हेल्प लाइन की ग्रेडिंग नम्बर 1 रखने अभी 5 दिन शेष हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post