जबलपुर. महिलाओं को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की विस्तार से जानकारी दी गयी । डॉ सिडाना ने योजना के तहत आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया उपस्थित महिलाओं को समझाई तथा अपने समक्ष कुछ महिलाओं की ई-केवाईसी की प्रक्रिया भी सम्पन्न कराई। कार्यपालन अधिकारी ने बाद में पनागर में जनपद पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में ग्राम पंचायतों के सचिव एवं रोजगार सहायक तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारियों और पर्यवेक्षको को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत पात्र महिलाओं के आवेदन पत्र भरने से लेकर, जिनके खाते नहीं है उनके बैंक खाते खुलवाने, बैंक खाते को आधार से लिंक करने, ई-केवायसी और खाते को डीबीटी इनेबल्ड कराने जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सलोनी सिडाना ने शुक्रवार को जनपद पंचायत पनागर के ग्राम बम्हनौदा पहुँचकर की समूची प्रक्रिया तय समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज सिंह, जनपद पंचायत पनागर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा सम्बंधित विभागों के जनपद स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे.