जबलपुर-सिंगरौली सहित 3 जोड़ी ट्रेनें एक हफ्ते के लिए हुई निरस्त

जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत कटनी-सिंगरौली रेल खंड में मंडल द्वारा रेल पथ पर  नॉन इंटर लाकिंग ( एन आई) का कार्य किया जा रहा है। जिसके कारण जबलपुर मंडल की 3 जोड़ी यात्री गाडिय़ों को आज मंगलवार 21 मार्च से 28 मार्च की अवधि के बीच निरस्त किया गया है। इसके साथ ही मेमू ट्रेन के गंतव्य स्टेशन में बदलाव तथा सात यात्रियों गाडिय़ों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। इस सम्बन्ध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रवन्धक श्री विश्व रंजन ने बताया कि जबलपुर से सिंगरौली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 11651, 21 मार्च से 27 मार्च तक तथा वापसी में गाड़ी संख्या 11652 सिंगरौली से जबलपुर के बीच 22 मार्च से 28 मार्च तक निरस्त रहेगी। इसी तरह भोपाल से चलकर सागर, दमोह, कटनी मार्ग से सिंगरौली जाने बाली साप्ताहिक गाड़ी संख्या 22165 कल 22 एवं 25 मार्च को निरस्त रहेगी। वापसी में यह गाड़ी संख्या 22166 बुधवार 23 एवं 28 मार्च को निरस्त रहेगी।
इन गाडिय़ों के मार्ग हुए परिवर्तित
इसी तरह सिंगरौली से चलकर कटनी, दमोह, सागर, वीरागना लक्ष्मी बाई, ग्वालियर,  होकर निज़म्मुदीन जाने वाली गाड़ी संख्या 22167/68 भी 26 एवं 27 मार्च को भी निरस्त रहेगी। इसी तरह कटनी से वरगवां के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन गाड़ी संख्या 06623/24 को 27 मार्च तक वरगवां के स्थान पर ब्यौहारी स्टेशन तक ही चलायी जाएगी। इसी तरह हावड़ा-भोपाल-हावड़ा, संतराकाछी-अजमेर, अहमदाबाद-कोलकाता -अहमदाबाद तथा कोलकाता-मदार जंक्शन के बीच कटनी मार्ग से चलने वाली गाडिय़ों के मार्ग के कुछ स्टेशनो को परवर्तित किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post