जबलपुर। कटंगा क्रासिंग पर नगर निगम के प्रबंधन में आने वाली भूमि पर केंट बोर्ड द्वारा गुमटियों के निर्माण मामले में जिम्मेदार अधिकारियों की विभागीय जांच होगी। हाईकोर्ट में गुमटियों के निर्माण को लेकर अलग-अलग दायर की गई याचिकाओं की सुनवाई के दौरान अध्यक्ष केंट बोर्ड के अधिवक्ता मंगलवार को कोर्ट में उपस्थित हुए। कोर्ट के समक्ष उन्होंने अभी तक हुई कार्यवाही की रिपोर्ट प्रस्तुत की। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा कि गुमटियां तो हटा दी गईं, लेकिन यह बताया जाए कि आखिर निर्माण क्यों किया गया। इस पूरे मामले में लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ क्या कार्यवाही की गई। कोर्ट ने केंट बोर्ड के सर्वोच्च अधिकारी डायरेक्टर जनरल रक्षा संपदा दिल्ली और प्रिंसीपल डायरेक्टर मध्यकमान लखनऊ को जांच करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि कटंगा क्रासिंग पर 45 गुमटियों का निर्माण किया गया था, जिसे कोर्ट की फटकार के बाद हटाया गया।
Tags
jabalpur