रेल जीएम दफ्तर में बाल-बाल बचा इंजीनियर, अचानक गिरा इंटरनेट बॉक्स, मजदूर संघ ने जताया आक्रोश



जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक कार्यालय में आज एक सीनियर सेक्शन इंजीनियर उस समय बाल-बाल बच गया जब दीवार पर लगा इंटरनेट बॉक्स अचानक टेबिल पर आ गिरा। पमरे मुख्यालय की द्वितीय मंजिल पर स्थित मैकेनिकल  विभाग में हुई इस घटना से हड़कंप मच गई। जानकारी मिलते ही वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए और लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर आक्रोश जताया।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुबह 10.20 बजे के लगभग पमरे के जीएम कार्यालय के मैकेनिकल विभाग के मालडिब्बा सेक्शन में कर्मचारी काम कर रहे थे।हॉल में सीनियर सेक्शन इंजीनियरिंग (एसएसई) गणेश यादव भी काम में जुटे थे, तभी दीवार पर लगाया गया इंटरनेट बाक्स अचानक नीचे गिर गया, जिससे श्री यादव बाल-बाल बच गये। इस घटना से कार्यालय में अफरातफरी मच गई। मजदूर संघ के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गये, जिन्होंने घटना पर कर्मचारियों के साथ आक्रोश जताया। एस एण्ड टी, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिक उपकरणों को सुरक्षित तरीके से लगाने की मांग की। अधिकारियों को शिकायत की कि इंटरनेट बाक्स को दीवार पर लगाने में लापरवाही न की जाए और फिटिंग मजबूत हो, ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो। इंटरनेट बॉक्स ऐसी जगह पर न लगे, जिसके ठीक नीचे कर्मचारी बैठते हों। इस दौरान अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि ऐसे खतरनाक जगह पर लगे बाक्सों को हटवाकर उन्हें सुरक्षित जगह पर स्थापित किया जाएगा। मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने फायर इंस्टूमेंट की फिटिंग में भी लापरवाही के आरोप लगाए। घटना के बाद रेल यूनियन के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post