46 लाख देख जीआरपी की फटी रह गईं आंखें, अमरकंटक एक्सप्रेस में युवक पकड़ाया


जबलपुर। दुर्ग से भोपाल जाने वाली 12853 अप अमरकंटक एक्सप्रेस में आज शनिवार 30 मार्च की सुबह मदन महल से भोपाल जाने के लिए सवार हुए एक युवक के पास से जीआरपी ने 46 लाख रुपए नगद जब्त किये हैं। युवक के पास इतनी नगदी देख जीआरपी अमले की आंखें फटी रह गईं। जानकी वार्ड विदिशा निवासी गौतम कुशवाहा पिता गोविंद कुशवाहा 21 वर्ष नामक युवक यह राशि जबलपुर से भोपाल पहुंचाने जा रहा था। उससे गाडरवारा जीआरपी थाना में पूछताछ की जा रही है, वहीं आयकर विभाग को भी सूचित कर दिया गया है।

माना जा रहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में हवाला के जरिये भारी मात्रा में नगदी एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाई जा रही है। इसमें ट्रेनों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। आज सुबह गाडरवारा जीआरपी ने अमरकंटक एक्सप्रेस में सवार उक्त युवक के पास से 46 लाख रूपये जप्त किये है। वह मदन महल स्टेशन से ट्रेन में सवार हुआ था। उसके पास जनरल टिकट था और वह एस 2 कोच से भोपाल की यात्रा कर रहा था। उसके पास पास एक बैग था। बैग में 46 लाख रुपये थे। 500 सौ के और 2 हजार की गड्डियां रखी हुई थी। बताया जाता है कि जैसे ही गाडरवारा जीआरपी को सूचना मिली आरक्षक संतोष उरमलिया और कालीराम ने गाडरवारा में ट्रेन रुकते ही युवक को चैक करते हुए पकड़ लिया। थाने में हुई पूछताछ पर युवक ने बताया है कि उसे मदनमहल स्टेशन पर दीपक ने बैग दिया और कहा कि बैग को कोहिफिजा भोपाल में सरफराज खान को देना है। दीपक कौन है वह नहीं जानता। जीआरपी जांच कर रही है और दीपक व सरफराज का पता लगाया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post