जबलपुर। जम्मू हाइवे पर पुलवामा में आतंकवादियों द्वारा किये गये ब्लास्ट में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 40 जवान शहीद हो गये। शहीद हुये अमर जवानों की आत्मा की शान्ति के लिये 15 फरवरी को शाम 06 बजे WCREU द्वारा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के समक्ष 02 मिनट का मौन रखा गया। मौन के पश्चात् अमर जवानो के स्मृति चिन्ह पर पुष्पांजलि अर्पित कर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी गयी। सभा में उपस्थित लगभग 200 रेल कर्मचारियों ने नम आँखों से श्रद्धा सुमन अर्पित किये। यूनियन के मंडल सचिव नवीन लिटोरिया ने शोक सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि उक्त आतंकी घटना की भर्त्सना के लिये मेरे पास शब्द नहीं है ।इसकी जितनी निन्दा की जाये , उतनी कम हैं । आतंकवाद को समाप्त करने के लिये भारत सरकार को कड़ी से कड़ी कार्यवाही करनी चाहिये। उक्त आतंकी हमले को लेकर उपस्थित रेल कर्मचारियों ने जबरदस्त आक्रोश जताते हुए उपस्थित जन समूह ने भारत माता जिन्दाबाद , आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाये। श्रृद्धांजलि सभा मे मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला , जननैल सिंह , रोमेश मिश्रा , शैलेंद्र गौर, सचेन्द्र साहू, का , एके सिंह , राकेश श्रीवास्तव , कैलाश सिंह , समीर शर्मा , अजय सहित 200 से अधिक रेल कर्मचारी उपस्थित रहे।
Tags
railway