
सीधी. मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आज मंगलवार की सुबह संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र के भदौरा-मड़वास रेलवे ट्रैक के बीच एक भालू के शावक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. यह दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब लगभग एक वर्ष का जंगली भालू का बच्चा रेल पटरी पार कर रहा था तभी कटनी-सिंगरौली रेलमार्ग से गुजर रही तेज रफ्तार ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
सूचना मिलते ही संजय टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और भालू के शव को अपने कब्जे में लिया.टीम ने प्राथमिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.यह घटना मड़वास बफर जोन क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां पहले भी वन्यजीवों की इस तरह की मौतें हो चुकी हैं. वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि यह एक सप्ताह के भीतर दूसरी घटना है जब भालू की ट्रेन से टकराकर मौत हुई है.कुछ दिन पहले भी इसी क्षेत्र में एक वयस्क भालू की ट्रेन से कटकर जान चली गई थी.लगातार हो रही इन घटनाओं ने वन्यजीवों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
इस संबंध में एसडीओ सुधीर गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मृत भालू की सूचना मिलने पर हमारी टीम तत्काल मौके पर पहुंची.शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.