मथुरा रेल हादसा : जबलपुर की गोंडवाना, महाकोशल, श्रीधाम एक्सप्रेस भी फंसी, घंटों लेट, यात्री परेशान

जबलपुर. उत्तर मध्य रेलवे के आगरा-मथुरा के बीच वृंदावन और अझई स्टेशन के बीच मालगाड़ी के डिब्बे पलटने की वजह से आगरा-दिल्ली रेलमार्ग बाधित होगा। इसके कारण रेलवे ने जहां कई ट्रेनों को रद्द किया है तो कुछ को डायवर्ट किया गया है, वहीं जबलपुर से मंगलवार 21 अक्टूबर को हजरत निजामुद्दीन (दिल्ली) के लिए रवाना हुई ट्रेनें भी इस घटना के कारण प्रभावित हुई है. गोंडवाना जहां लगभग 4.30 घंटे विलंब से चल रही थी, वहीं अन्य ट्रेनों का भी यही हाल रहा है

गाड़़ी संख्या 22181 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस में सवार यात्री रात से ही पिछले स्टेशनों पर फंसे हुए हैं. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगदभग 4.30 घंटा, जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन महाकोशल एक्सप्रेस लगभग 3 घंटा व गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस 2 घंटा से ज्यादा विलंब से चल रही थी. यह ट्रेन अपने गंतव्य तक कितने बजे पहुंचेगी, इसको लेकर कोई स्पष्ट संकेत यात्रियों को नहीं मिल पा रहा है.

ये ट्रेनें रद्द

आगरा रेल मंडल की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि 64958 पलवल आगरा कैंट मेमू, 64955 आगरा कैंट टूंडला मेमू, 22470-22469 खजुराहो वंदे भारत, 12002-12001 शताब्दी एक्सप्रेस, 12280-12279 ताज एक्सप्रेस, 20452-20451 सोगारिया इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस और 12050-12049 गतिमान एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।

ये ट्रेनें डायवर्ट

 वहीं 12486 हजूर साहिब एक्सप्रेस, 12472 स्वराज एक्सप्रेस, 20156 नई दिल्ली अंबेडकर नगर एक्सप्रेस, 12172 हरिद्वार मुंबई एक्सप्रेस, 22408 हजरत निजामुद्दीन अंबिकापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 22210 दूरंतो एक्सप्रेस, 12722 दक्षिण सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 01494 पुणे सुपरफास्ट के मार्ग के परिवर्तन किया है। इसके साथ ही कई ट्रेनों को आंशिक निरस्त किया गया है।

त्योहार पर बढ़ी यात्रियों की परेशानी

इस हादसे के कारण इन ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे हेल्पलाइन पर लगातार शिकायतें आ रही हैं। अधिकतर ट्रेनें 2 से 3 घंटे देरी से चल रही हैं। वहीं हादसे के कारण ट्रेनें निरस्त होने और मार्ग परिवर्तन से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। ट्रैक बाधित होने की वजह से कई ट्रेनों को छाता धौलपुर, आगरा कैंट व अन्य स्टेशनों पर रोक दिया गया। वहीं उत्तर मध्य रेलवे ने पश्चिम रेलवे और पश्चिम मध्य रेलवे की ओर जाने वाली ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन कर दिया है। रेवाड़ी, अलवर, जयपुर, सवाई माधोपुर, कोटा और बीना जाने वाली ट्रेन गाजियाबाद, मितावली, आगरा कैंट और बीना मार्ग से डायवर्ट करने की योजना बनाई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post