WCR के रेलकर्मचारियों की मेहनत का असर : 4 मिलियन टन से अधिक माल लदान किया

गतवर्ष की तुलना में 24 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज 

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेल ने माल लदान में वृद्धि दर्ज करते हुए चालू वित्तीय वर्ष के अगस्त माह में भी बेहतर प्रदर्शन किया है। महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय के मार्गदर्शन में वाणिज्य विभाग तथा परिचालन विभाग के संयुक्त प्रयासों से रेल कर्मचारियों की जबर्दस्त मेहनत के चलते चालू वित्तीय वर्ष के अगस्त माह 2025 में 4.33 मिलियन टन माल लदान किया, जो गत वित्तीय वर्ष अगस्त 2024 में 3.49 मिलियन टन से 24 प्रतिशत अधिक रहा। 

  इस प्रकार पश्चिम मध्य रेल गुड्स लोडिंग में चालू वित्तीय वर्ष 2025 के अप्रैल से अगस्त तक कुल 23.06 मिलियन टन माल लदान किया, जबकि गत वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में 21.06 मिलियन टन माल लदान किया था, जो कि 9 प्रतिशत अधिक है।

माल यातायात के लिए ये प्रयास किये जा रहे हैं

- माल गोदामों में राउण्ड द क्लॉक यानि चौबीस घंटे लोडिंग एवं अनलोडिंग सेवाएँ शुरू की गईं । 

- नए माल गोदामों को विकसित करके उन्नयन कार्य किया जा रहा है। 

- गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल/ साइडिंग को बढ़ाने का निरंतर प्रयास किये जा रहे है। 

- मालगाडिय़ों की औसत गति में वृद्धि करके अलग-अलग रेल खण्ड की क्षमता में वृद्धि और इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी बढ़ाया। साथ ही साथ ऑपरेशनल सुधार भी किए गए। 

- गुड्स टर्मिनल की वर्किंग में सुधार एवं मालगाडिय़ों के डिटेंशन को कम किया गया। इससे मालगाडिय़ों के संचालन में तेजी आई और माल ढुलाई में वृद्धि हुई।

- नई रेल लाइन/दोहरीकरण/तिहरीकरण जैसे अधोसरंचना कार्यों में गति प्रदान की जा रही है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post