जबलपुर। डीआईजी अतुल सिंह ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया। डीआईजी ने कर्मचारियों के कार्यों को देखा और उसमें आशातीत बदलाव के लिए समझाइश दी ताकि आगामी दिनों होने वाली परेशानियों से बच सकेंगे।
अतुल सिंह ने बताया कि यह निरीक्षण वार्षिक है, जिसमें कार्यों के दौरान होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए विशेष प्रयास किए जाते हैं। निरीक्षण के बाद कार्यों को लेकर बैठक की जाती है और इन कार्यों को सुलभ बनाने के प्रयास किए जाते हैं।