बड़ा एक्शन : पुलिस ने पकड़ी छत्तीसगढ़ से आई गांजे की खेप, देखें वीडियो



61.5 किलो गांजा सहित दो लग्जरी कारें जब्त, पांच आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर। अंधमूख बायपास के बहदन गांव के अंडरब्रिज पर पुलिस ने गुरूवार रात छत्तीसगढ़ से शहर आने वाली गांजे की बड़ी खेप पकड़ ली है। पुलिस ने छत्तीसगढ़ मूल के रहने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 61.5 किलो गांजा सहित दो लग्जरी कारें बरामद की है। 

पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर संजीवनीनगर और धनवंतरी नगर पुलिस ने दबिश देकर बहदन पुल के  पास कार क्रमांक सीजी 09 जेपी 7818 तथा कार क्रमांक सीजी 04 सीएल  9999 को पकड़ा है। कार की तलाशी लेने पर उसमें गांजा मिला। पुलिस ने मौके पर कबीरधाम, छग निवासी अमित चंद्रवंशी, हिरण प्रकाश खांडेल, राकेश कुमार टंडन, अजय जैयसवाल और कवर्धा निवासी अकबर खान को गिरफ्तार किया। 

उड़ीसा से आया था गांजा

पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में जानकारी मिली है यह गांजा उड़ीसा से तस्कर होकर छत्तीसगढ़ आया था और उसके बाद यह मध्यप्रदेश तक पहुंचा है। पुलिस छानबीन कर यह जानकारी ले रही है कि गांजे के खेप की सप्लाई किस जगह होनी थी। 


पुलिस ने रही रिमांड

पुलिस का कहना है कि आरोपियों की अदालत से पुलिस रिमांड ली जा रही है ताकि इसके सरगना तक पहुंचा जा सके। पुलिस ने जब्त गांजा की कीमत साढे़ बारह लाख रूपए बताई है। 

खंगाल रहे मोबाइल डिटेल

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छह मोबाइल जब्त किए हैं। इन मोबाइलों के कॉल डिटेल और एसएसएस को खंगाला जा रहा है ताकि इनके संपर्क सूत्र तक पहुंचा जा सके। 

Post a Comment

Previous Post Next Post