जबलपुर-रायपुर, गढ़ा-गोंदिया सहित चार ट्रेनें बालाघाट में फंसी, ओएचई लाइन टूटने से यातायात रहा ठप

बालाघाट. एक तरफ रक्षाबंधन पर्व के कारण ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ जबर्दस्त रूप से बढ़ गई है। ऐसे में शुक्रवार 8 अगस्त को गोंदिया रेलवे स्टेशन के आउटर पर रेलवे बिजली तार (ओएचई) टूटने से बालाघाट से होकर जाने वाली चार ट्रेनें प्रभावित हुईं। प्रभावित ट्रेनों में जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी, रीवा-पुणे सुपरफास्ट, गढ़ा-गोंदिया और गोंदिया-तिरोड़ी शामिल हैं। ट्रेनों के स्टेशन पर खड़े रहने से यात्री काफी परेशान हुए और उन्होंने जमकर आक्रोश जताया।

रेलवे के मुताबिक गोंदिया के समीप विद्युत तार टूटने के कारण सभी ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया था। गोंदिया की टेक्निकल टीम ने मौके पर पहुंचकर सुधार कार्य किया। लगभग एक घंटे तक चले सुधार कार्य के बाद ट्रेन परिचालन फिर से शुरू कर दिया गया।

ट्रेनों पर पड़ा असर

हालांकि सुधार कार्य तो जल्द हो गया, लेकिन, इसका असर ट्रेनों की आवाजाही पर घंटों तक रहा। जहां प्रात: 9.22 को छूटने वाली जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 1 बजे तक स्टेशन में खड़ी रही, वहीं अन्य ट्रेनों भी निर्धारित समय से काफी देर से स्टेशन से रवाना हुई। गोंदिया के आउटर में रेलवे विद्युत तार टूटकर नीचे गिरने से कई ट्रेनों का संचालन बंद हुआ है। जिसमें गढ़ा, जबलपुर, गोंदिया, रायपुर, रीवा, बैंगलोर, कटंगी, तिरोड़ी सहित अन्य ट्रेनें प्रभावित हो गई हैं।

यात्री हुए परेशान

जबलपुर-रायपुर में यात्रा कर रही महिला यात्री सोनिया तिवारी ने बताया कि बालाघाट स्टेशन से जबलपुर-रायपुर ट्रेन छूटने का समय 9.24 है, लेकिन अब भी 12 बजे से ज्यादा समय हो गया, लेकिन अभी तक ट्रेन नहीं छूटी है, जिससे, यात्री परेशान हो रहे हैं। वहीं एक अन्य महिला यात्री ने बताया कि बड़ा इंतजार था कि जबलपुर से रायपुर हम सीधी ट्रेन से पहुंचेंगे लेकिन, आज बालाघाट स्टेशन में ही यह ट्रेन सवा दस बजे आई है और अभी भी स्टेशन में ही खड़ी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post