जबलपुर : बर्थ-डे पार्टी में जमकर चले चाकू-फरसा, 5 युवक घायल, कई गंभीर, भाजयुमो नेता पर हमला करने का आरोप

जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर से 40 किलोमीटर दूर बरगी के एसएसबी रिसोर्ट में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात बर्थ-डे पार्टी के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ। कुछ ही देर में एक पक्ष ने पिस्टल, चाकू और फरसा से लैस होकर दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। इस घटना में पांच लोग घायल हुए, जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बरगी पुलिस चौकी की टीम देर रात को मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए भेजकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। हिंसक विवाद की वजह महज एक सिगरेट थी, जिसको लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए। हमला करने वालों में भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष की मुख्य भूमिका बताई जा रही है, जिसने भीड़ में फरसा लहराते हुए हमला किया है।

सिगरेट मांगने से विवाद

जानकारी के अनुसार, जबलपुर निवासी शरद यादव अपना बर्थ-डे मनाने अपने साथी आशुतोष नाथ (बरगी निवासी), अभिलाष चौधरी, विष्णु रजक और राहुल पाठक के साथ एसएसबी रिसॉर्ट गया था। यहां बर्थ-डे पार्टी चल रही थी। इसी बीच अभिलाष चौधरी के मोबाइल पर कॉल आया और वह रिसॉर्ट से बाहर आकर बात करने लगा। साथ ही वह सिगरेट पी रहा था, कुछ देर बाद बरगी नगर निवासी अंकित पटेल उसके पास आया और सिगरेट मांगने लगा, जिस पर अभिलाष ने यह कहते हुए देने से मना कर दिया कि मैं तुझे नहीं जानता हूं। इतना सुनते ही अंकित के साथ में खड़े राजेंद्र पटेल नाम के लड़के ने भाजयुमो के बरगी अध्यक्ष राकेश उर्फ गोलू आर्मो को कॉल कर मौके पर बुलाया।

अभिलाष ने बताया कि भाजयुमो नेता कुछ साथियों के साथ आया और फरसे से हमला कर दिया। अफरा-तफरी का माहौल था, लोग अपनी जान बचाकर भागे और बरगी नगर पुलिस चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। आशुतोष नाथ का कहना है कि बर्थ-डे पार्टी के दौरान कुछ पुराने दोस्त मिल गए, तो उनके साथ बैठ गया। इसी बीच शोर सुनाई दिया तो मौके पर जाकर बीचबचाव करने लगा, तभी भाजयुमो नेता राकेश उर्फ गोलू आर्मो ने अपने साथी अंकित पटेल, राजेंद्र पटेल, बाबू, संगम सहित अन्य के साथ चाकू, फरसा से हमला कर दिया। आशुतोष का कहना है कि भाजयुमो नेता ने गर्दन पर हमला किया, जिससे बचने पर कंधे में चोट लगी है।

आशुतोष नाथ ने बताया कि जिस लोगों ने हम पर हमला किया है, उसका मास्टरमाइंड भाजयुमो नेता राकेश उर्फ गोलू आर्मो है। घायल ने बताया कि एक दर्जन से अधिक लड़के पिस्टल, चाकू और फरसा से लैस होकर जान से मारने की नीयत से पहुंचे थे। वारदात के समय हम लोगों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई है। घायलों का इलाज अभी निजी अस्पताल में इलाज जारी है।

पुलिस ने जांच शुरू की

घटना की जानकारी मिलते ही बरगी नगर चौकी प्रभारी सरिता पटेल टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और घायलों के बयान दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। पटेल ने बताया कि एसएसबी रिसॉर्ट में बर्थडे पार्टी के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए हैं। शुरूआती जांच में पता चला है कि एक सिगरेट को लेकर विवाद शुरू हुआ था। फिर भाजयुमो नेता गोलू आर्मो, अंकित पटेल, राजेंद्र पटेल और उनके अन्य साथियों ने चाकू, फरसा से हमला किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post