पुणे. महाराष्ट्र के पुणे स्थिति पिंपरी-चिचवाड़ में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. ड्रेनेज चेंबर में ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाते वक्त दम घुटने से तीन मजदूरों की मौत. यह हादसा पिंपरी-चिंचवाड़ के निगडी में हुआ.
निगडी पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर (क्राइम) भोजराज मिसाल ने बताया कि शाम करीब साढ़े तीन बजे बीएसएनएल के चार मजदूर केबल बिछाने के लिए आए थे, जिनमें से तीन की दम घुटने से मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि सभी मृतक ठेका मजदूर थे. मतकों की पहचान दत्ता होलारे, लखन धावरे, सहेराव गिरसे के रूप में हुई है. तीनों ऑप्टिकल फाइबर बिछाने के काम में लगे हुए थे और ड्रेनेज चेंबर का निरीक्षण करने उतरे थे.
चेंबर के अंदर हवा कम थी, जिसके कारण मजदूर नीचे जाते ही ऑक्सीजन की कमी के कारण बेहोश हो गए, हालांकि उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की गई लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच जारी है और देखा जा रहा है कि मजदूरों की सुरक्षा के लिए तमाम इंतजाम किए गए थे या नहीं.