खेतों में काम कर रहे किसानों पर आदमखोर तेंदुए का हमला, शरीर का मांस तक नोचा, 2 की हालत गंभीर

श्योपुर. एमपी के श्योपुर जिले में 9 अगस्त शनिवार रक्षाबंधन के दिन एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया. जिले के विजयपुर क्षेत्र के चंदेली गांव में खेत में काम कर रहे दो किसानों पर तेंदुए ने जानलेवा हमला कर दिया. जिससे बह गंभीर रूप घायल हो गए तेंदुआ किसानों का मांस भी खा गया, जिससे घटना और भी डरावनी हो गई.

चंदेली गांव के मंगोली आदिवासी और प्रकाश आदिवासी अपने खेत पर काम करने के लिए पहुंचे थे. तभी खेत में छिपे तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया. तेंदुए के पंजे से मंगोली आदिवासी और प्रकाश आदिवासी के शरीर पर गहरे घाव हो गए हैं. दोनों किसानों के चिल्लाने पर आसपास के किसान लाठी डंडे लेकर दौड़ पड़े. तेंदुए को भगाने के बाद मंगोली आदिवासी और प्रकाश आदिवासी को विजयपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया.जहां डॉक्टरों ने एक किसान की गंभीर हालात को देखते हुए उसे ग्वालियर रेफर कर दिया है.

सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी. इसी क्षेत्र में पहले भी इसी तरह की दु:खद घटना भी घटित हो चुकी है.लगातार हो रहे जंगली जानवरों के हमले से इलाके में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने वन विभाग से हिसंक जानवरों को पकडऩे की मांग की है.

Post a Comment

Previous Post Next Post