जबलपुर/कोटा। वेस्ट-सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ (डबलूसीआरएमएस) की केंद्रीय कार्यकारिणी समिति (सीईसी) की महत्वपूर्ण बैठक आगामी बुधवार 30 जुलाई को कोटा में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में रेल कर्मचारियों के हितों के लिए भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में विस्तार से चर्चा की जायेगी, साथ ही संगठन के कुछ आंतरिक विषयों पर भी गहन विचार-मंथन किया जायेगा.
यह बैठक मजदूर संघ के कुलकर्णी मेमोरियल हॉल में होगी, जिसमें जबलपुर रेल मंडल के कर्मचारियों के साथ-साथ कोटा और भोपाल मंडल के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। बैठक का मुख्य एजेंडा कर्मचारियों की विभिन्न मांगों पर विशेष रूप से चर्चा करना होगा। इस बैठक में रेलवे कर्मचारियों से जुड़े अहम मुद्दों और उनकी समस्याओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा।