बिहार में चुनाव से पहले CM नीतीश कुमार ने किया ऐलान, युवाओं को हर माह 6 हजार रुपए देगी सरकार

 

पटना। बिहार में चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार ने युवाओं के लिए नकद प्रोत्साहन की घोषणा की है। जिसके तहत 12वीं पास करने वालों को 4000 रुपए, आईटीआई या डिप्लोमा धारकों को 5000 रुपए व इंटर्नशिप करने वाले स्नातक या स्नातकोत्तर को 6000 रुपये मासिक राशि दी जाएगी। इसके अतिरिक्त राज्य के एक लाख युवाओं को 2025-26 से 2030-31 तक विभिन्न संस्थानों में इंटर्नशिप प्रदान की जाएगी।

                            नीतीश कुमार ने एक्स पर लिखा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 7 निश्चय-2 पहल के तहत कैबिनेट ने बिहार के युवाओं को उन्नत कौशल, बेहतर रोजगार, नेतृत्व विकास, मजबूत नेटवर्किंग व करियर संवर्धनन के नए अवसर प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री-युवा उन्नति के मार्गदर्शन के लिए तत्परता, जागरूकता व तकनीकी अंतर्दृष्टि को बढ़ावा योजना के कार्यान्वयन के लिए धनराशि को मंजूरी दे दी है। यह योजना युवाओं के भविष्य को आकार देने में उपयोगी साबित होगी। यह कदम मुख्यमंत्री द्वारा हाल ही में बिहार के लोगों के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी की घोषणा के बाद उठाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बुजुर्गों, दिव्यांगों व विधवा महिलाओं के लिए पेंशन 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रति माह कर दी गई है। उन्होंने कहा था कि मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत अब सभी बुजुर्गों, दिव्यांगों व विधवा महिलाओं को हर महीने 400 रुपये की जगह 1100 रुपये पेंशन मिलेगी। सभी लाभार्थियों को पेंशन मिलेगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post