कूलर चोरी के शक में नौकर को टॉयलेट में बंद कर दी तालिबानी सजा

रस्सी से हाथ-पैर बांधा, मिर्च का धुआं देकर मारे 100 डंडे

मिर्जापुर. यूपी के मिर्जापुर से कूलर चोरी के आरोप में नौकर की हाथ-पैर बांधकर पिटाई करने की घटना सामने आई है. इतनी ही नहीं आरोपी दुकानदार ने पिटाई करने के बाद नौकर को शौचालय में बंद करके उसमें मिर्च की धुआं छोड़ दिया, जिससे उसका दम घुटने लगा. इस बीच जैसे-तैसे उसने भागकर अपनी जान बचाई. इसके बाद वह नजदीकी थाने पहुंच गया, जहां उसने तहरीर देकर आरोपी दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

मिर्जापुर के विंध्याचल थाना क्षेत्र के अटल चौराहा स्थित दुकान पर नौकरी करने वाला एक नौकर ने दुकानदार पर बड़ा आरोप लगाया है. नौकर ने दुकानदार पर कूलर चोरी के शक में शौचालय में बंद कर रस्सी से हाथ-पैर बांधकर पिटाई करने के साथ ही मिर्च का धुआं छोडऩे का आरोप लगाया. पीडि़त ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है, तो वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है.

नौकर की हाथ-पैर बांधकर पिटाई

दरअसल, गोसाईपुरवा के रहने वाले राजकुमार मौर्य ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया हैं कि वह रविवार को हर दिन की तरह काम पर गया था. यहां उसे शौचालय में तीन घंटा बंद रखा गया. इस दौरान उसे हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से 100 डंडे मारे गए. फिर भी मन नहीं भरा तो शौचालय में बंद करके मिर्च का धुंआ छोड़ दिया. अब पीडि़त न ठीक से बैठ पा रहा है और न ही चल पा रहा है.

कूलर चोरी का लगा आरोप

पीडि़त राजकुमार ने बताया कि वह करीब डेढ़ महीने से अटल चौराहा स्थित अजय अग्रहरी की इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर काम कर रहा था. रविवार के सुबह जब वह दुकान पर गया, तो दुकान बंद थी. इसके बाद वह दुकान के मालिक अजय अग्रहरी को घर से बुलाने चला गया. जब वह मालिक के घर पहुंचा तो वहां उस पर अजय अग्रहरी, आदित्य और हर्ष कूलर चोरी का आरोप लगाते हुए जबरन कबूलनामे का दबाव बनाने लगे.

दुकानदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज

राजकुमार के कबूलनामे से इंकार करने पर उसके हाथ-पैर रस्सी से बांधकर शौचालय में पिटाई शुरू कर दी गई. हालांकि, जब इतनी प्रताडऩा से भी उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने राजुकमार को शौचालय में बंद करके अंदर मिर्च का धुआं फैला दिया. इसके बाद नौकर के घर कूलर चेक करने पहुंचे, लेकिन उन्हें वहां कुछ नहीं मिला. तब जाकर उसे रिहा किया गया. इसके बाद राजकुमार ने विंध्याचल थाना में दुकानदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

Post a Comment

Previous Post Next Post