एक साथ 3 नाबालिग सहेलियों ने खाया जहर, छोटी उम्र में लिया इतना बड़ा फैसला, सदमें में परिवार

जयपुर. राजस्थान के आदिवासी बहुल बारां जिले के छबड़ा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां तीन नाबालिग सहेलियों ने एक साथ जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। यह घटना मंगलवार की शाम की है, जब तीनों लड़कियां कोचिंग से लौट रही थीं। रास्ते में उन्होंने बाजार से मच्छर मारने वाला लिक्विड खरीदा और उसे पीकर अपने-अपने घर चली गईं।

शाम ढलते ही जब परिजनों को उनकी तबीयत बिगड़ती दिखी तो घबराकर पूछताछ की गई। लड़कियों ने सच बताया तो परिजन उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल ले गए। डॉक्टरों की तत्परता और समय पर इलाज से तीनों की जान बच गई। फिलहाल तीनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

एक साथ किया आत्मघाती फैसला 

जानकारी के अनुसार, ये तीनों लड़कियां आपस में गहरी सहेलियां हैं और पिछले चार वर्षों से छबड़ा में एक साथ रह रही हैं। वे एक ही कोचिंग संस्थान में कंप्यूटर की पढ़ाई कर रही थीं। पुलिस का कहना है कि उनके बीच कोई विवाद या पारिवारिक तनाव जैसी बात सामने नहीं आई है, जिससे उनके आत्महत्या के प्रयास का कोई स्पष्ट कारण अब तक नहीं मिल सका है।

सदमें तीनों के परिवार

घटना के बाद से परिवारों में पसरा सन्नाटा इस घटना के बाद लड़कियों के परिजन गहरे सदमे में हैं। सामाजिक कार्यकर्ता और बाल संरक्षण इकाइयां भी मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही हैं, ताकि किसी तरह की मानसिक या भावनात्मक परेशानी का पता लगाया जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post