नई दिल्ली. क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला बिस्किट कौन सा है? भारत में जिसकी 130 से भी अधिक फैक्ट्रियां हैं, हर सेकंड 4500 से ज्यादा लोग जिस बिस्किट को खाते हैं, हर महीने 100 करोड़ से ज्यादा पैकेट का उत्पादन होता है, और जो 50 लाख से ज्यादा फुटकर दुकानों में मिलता है? यह बिस्किट कोई और नहीं, बल्कि पारले-जी है। वही पारले-जी, जिसने तीन दशक तक अपनी कीमत में 1 रुपये का भी इजाफा नहीं किया। भारत में एक पैकेट की कीमत 5 रुपये है, लेकिन यही पारले-जी युद्धग्रस्त गाजा में 2300 रुपये में बिक रहा है।
भारत में 5 रुपये का मिलने वाला पारले-जी बिस्किट युद्धग्रस्त गाजा में भुखमरी के बीच एक ‘लग्जरी’ आइटम बन गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, फिलिस्तीनी मोहम्मद जवाद का एक सोशल मीडिया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी बेटी रफीफ के साथ हैं, जो पारले-जी का पैकेट थामे खुश है। जवाद ने बताया कि उन्होंने पारले-जी का पैकेट 24 यूरो (लगभग 2342 रुपये) में खरीदा, जबकि भारत में इसकी कीमत 5 रुपये और अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 100 रुपये होती है। इस पोस्ट के वायरल होने पर एक यूजर ने लिखा कि भारत ने मदद के तौर पर पारले-जी भेजा, लेकिन हमास ने ट्रक पर कब्जा कर उसे ऊंचे दामों पर बेचा। जवाद ने यह भी बताया कि गाजा में आटा 500 डॉलर और चीनी 90 डॉलर प्रति किलो बिक रही है।
इस खबर के सामने आने के बाद पता चलता है कि युद्ध से तबाह गाजा पट्टी के हालात किस हद तक खराब हो चुके हैं। संयुक्त राष्ट्र ने पहले ही गाजा में अकाल को लेकर चिंता जाहिर की थी। हाल ही में एक राहत सामग्री वितरण केंद्र पर गोलीबारी के बाद हालात और ज्यादा खराब हो गए हैं। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इजरायली सुरक्षा बलों ने गाजा में एक सहायता वितरण केंद्र की ओर बढ़ रहे लोगों पर गोलीबारी की, जिसमें कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई। पिछले तीन दिनों में सहायता वितरण केंद्र पर आने वाले लोगों पर गोलीबारी की यह तीसरी घटना है। हालांकि, इजरायली सेना ने कहा है कि उन्होंने कुछ “संदिग्धों” को निशाना बनाकर गोली दागी थी, जिनका सुरक्षा बलों से आमना-सामना हुआ था, और संदिग्धों ने चेतावनी स्वरूप चलाई गई गोली को नजरअंदाज किया था। इजरायली सैन्य क्षेत्र के अंदर स्थित इजरायल और अमेरिका समर्थित ‘गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन’ के सहायता वितरण केंद्र पर लगभग हर दिन गोलीबारी की घटना हो रही है।