जबलपुर। एमपी में मौसम ने अब करवट बदल ली है, तेज धूप व नौतपा के बाद जबलपुर, इंदौर, भोपाल में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पूरे प्रदेश में आंधी-बारिश का दौर जारी रहेगा। ग्वालियर, नर्मदापुरम सहित प्रदेश के 17 जिलों में 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चलने के आसार है। वहीं पूरे प्रदेश में कहीं बादल तो कहीं तेज आंधी व बारिश होगी।
मौसम विशेषज्ञों की माने तो प्रदेश मेंं अप्रैल स्रह्य आखिरी सप्ताह से ही आंधी-बारिश का दौर शुरू हो गया था, जो अभी भी जारी है। प्रदेश के किसी न किसी जिले में बारिश हुई है, आंधी चली है। अगले 3 तीन तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना जताई गई है। जिसका कारण है कि प्रदेश में आंधी व बारिश के सिस्टम सक्रिय है, जिसके चलते मौसम बदला हुआ है। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के सभी जिलों में अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, आगर-मालवा, शाजापुर, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा में तेज आंधी चलने का अलर्ट है। इसी तरह इंदौर, उज्जैन, निवाड़ी, भोपाल, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, दमोह, मंडला, बालाघाट, सिवनी, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, देवास, धार, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, गुना, राजगढ़, सतना, मैहर, मऊगंज, कटनी, जबलपुर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी व नीमच में बारिश होने की संभावना है। प्रदेश के कुछ जिलों में रिमझिम बारिश का दौर रहा, जिसके चलते भोपाल में दिन का तापमान 33.04 डिग्री, इंदौर 31.3 डिग्री, ग्वालियर में 34.1 डिग्री, उज्जैन में 31.5 डिग्री व जबलपुर में तापमान 36 डिग्री दर्ज किया गया। एक दिन पहले छतरपुर के नौगांव में सबसे ज्यादा तापमान 38.5 डिग्री रहा।
अभी पूरे प्रदेश में प्री.मानसून की सक्रियता-
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पूरे प्रदेश में अभी प्री-मानसून की एक्टिविटी जारी है। जिसके चलते प्रदेश में कहीं तेज धूप व आंधी चल रही है तो कहीं बारिश हो रही है। अगले तीन दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। प्रदेश में मानसून के 10 जून के बाद ही प्रविष्ठ होने की संभावना है। अभी मानसून महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ में ही एक स्थान पर ठहरा हुआ है।