रतलाम. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को एमएसएमई सेक्टर की 47 इकाइयों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. रतलाम में एमपी राइज 2025 कॉन्क्लेव का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारी नीति है कि जहां कॉन्क्लेव करते हैं, वहीं इंडस्ट्री का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करते हैं. यह समारोह नए उद्यमी तैयार करने का अनोखा प्रयास है. इस दौरान उन्होंने रीवा, सागर, अलीराजपुर, धार, रतलाम के उद्यमियों और जनप्रतिनिधों से वर्चुअली संवाद किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि एमपी राइज 2025 कॉन्क्लेव में एमएसएमई एवं तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजग़ार विभाग के युवा संगम कार्यक्रम में इस साल 21718 आकांक्षी युवाओं को ऑफर लेटर प्रदाय किया गया है. सीएम ने निवेशकों को अधिक से अधिक युवाओं को उद्योग से जोडऩे की अपील की.
प्रमुख बिंदु
सिंगल क्लिक से औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग द्वारा 140 औद्योगिक इकाइयों को 425 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता का अंतरण.
सिंगल क्लिक के माध्यम से एमएसएमई विभाग द्वारा 880 औद्योगिक इकाइयों को 269 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता का वितरण.
एमएसएमई विभाग के तहत 329 हेक्टेयर के 242 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले 16 नवीन औद्योगिक क्षेत्रों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण.
एमएसएमई विभाग के तहत73.43 हेक्टेयर के 104 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले 10 राज्य क्लस्टर एवं अलीराजपुर सीएफसी का लोकार्पण एवं भूमि पूजन.
एमएसएमई विभाग के तहत निवाड़ी, आगर मालवा, रायसेन के नवीन डीटीआईसी कार्यालयों का लोकार्पण.
औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग-एमपीआईडीसी अंतर्गत 80.26 हेक्टेयर के 61.26 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले नवीन औद्योगिक क्षेत्र, सेमरी कांकड़, जिला मंदसौर का भूमि-पूजन किया.
202 करोड़ रुपए की लागत के 8 विकास कार्यों का लोकार्पण कर रतलाम जिले को अनुपम सौगात.
4 लाख से अधिक हितग्राहियों को 3861 करोड़ ऋण एवं अनुदान राशि ट्रांसफर.
प्रदेशभर के 4 लाख से अधिक हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से 3861 करोड़ ऋण एवं अनुदान राशि ट्रांसफर.
एसआरएफ ग्रुप को भूमि आवंटन के लिए लेटर ऑफ इंटेंट प्रदान किया.
उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हुआ सम्मान
एमएसएमई स्वरोजगार क्रेडिट में ऋण प्रदान हेतु सेंट्रल बैंक के तरण सिंह जीरा को वर्ष 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ इंडिया का भी सम्मान हुआ.