नक्सलियों को मिल रहा था ' प्रकाश ' का सहयोग, नारायणपुर से 5 साल में दी कई सूचना

कॉर्डेक्स वायर, स्कैनर सहित विस्फोटक सामान बरामद

नारायणपुर। नक्सल प्रभावित नारायण जिले में नक्सलियों को अवैध हथियार, कारतूस, गोला.बारूद और अन्य सामान सप्लाई करने वाले एक संदेही को नारायणपुर-कुतुल मार्ग से पुलिस ने हिरासत में लिया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम प्रकाश सोनी बताया है, जो बखरूपारा नारायणपुर का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक स्कूटर, कॉर्डेक्स वायर लगभग 3 मीटर, बिजली तार, स्कैनर, वॉकी टॉकी, 20 राउंड, 3 डेटोनेटर बरामद किया।

नक्सलियों से था गहरा संपर्क

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पिछले 5 सालों से नक्सलियों के संपर्क में है। वह नक्सलियों को बड़ी मात्रा में बंदूक की गोलियां और विस्फोटक सामग्रियां सप्लाई करता रहा था। फिलहाल, पुलिस नक्सलियों के नेटवर्क से जुड़े लोगों की तलाश में जुटी हुई है। अवैध हथियार और कारतूस की सप्लाई के तार अन्य राज्यों से जुड़े हुए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post