AC कोच में सफर करने वाले सतर्क रहें! यात्रियों के कीमती सामान पर अटेंडेंट की नजर, GRP ने किया गिरफ्तारी



जबलपुर। Government Railway Police (GRP) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एसी कोच में यात्रियों के कीमती सामान पर हाथ साफ करने वाले शातिर अटेंडेंट को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से करीब 3 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और अन्य सामान बरामद किए गए हैं।

चेकिंग के दौरान दबोचा गया आरोपी

GRP ने चेकिंग के दौरान श्रीधाम एक्सप्रेस में तैनात अटेंडेंट अरविंद पांडे को पकड़ा, जो कि चित्रकूट के कर्वी का निवासी है। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि उसने ट्रेन में सफर कर रही शेषमणि मिश्रा का बैग चुरा लिया था। जब पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और तलाशी ली, तो उसके पास से चोरी के सोने-चांदी के जेवरात बरामद हुए, जिनकी अनुमानित कीमत 3 लाख रुपये बताई जा रही है।

यात्रियों को करना होगा सतर्कता बरतने की जरूरत

GRP ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को शक है कि यह कोई अकेला मामला नहीं है और आरोपी पहले भी यात्रियों के कीमती सामान पर हाथ साफ कर चुका होगा।

रेलवे में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए यात्रियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। GRP भी ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में कदम उठा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post