मिर्ची और टमाटर की माला पहनकर विधानसभा पहुचीं कांग्रेस की विधायक... आज से मध्य प्रदेश का मानसून सत्र प्रारंभ


भोपाल। आज मंगलवार से मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र प्रारंभ हो चुका है। इस सत्र में विपक्ष ने सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। इसी क्रम में आज एक महिला विधायक अनोखे तरीके से विधानसभा सत्र में उपस्थित होने पहुंची जानकारी के मुताबिक रैगांव (सतना) से कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा टमाटर और मिर्च की माला पहनकर विधानसभा पहुंचीं है। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, इसी को लेकर कांग्रेस पार्टी विधानसभा सत्र में सरकार को गिरने का प्रयास करेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post